बलिया में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच खुला मां दुर्गा प्रतिमा का पट
बलिया में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच खुला मां दुर्गा प्रतिमा का पट
पंडालों को देखने के लिए दर्शकों व श्रद्घालुओं की भीड़
पूजा समिति के सदस्य व पुलिस रही मुस्तैद
बलिया। जिले के 22 थाना क्षेत्र के 666 स्थानों पर मां दुर्गा की प्रतिमाएं पंडाल में स्थापित की गई हैं। जिसका पट सप्तमी तिथि को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शंख, घंट-घड़ियाल एवं नगाड़े के बीच खोला गया। इस दौरान देर रात तक पंडालों में धूम रही। बुधवार को दर्शन व पंडाल देखने के लिए दर्शकों का हुजुम नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में उमड़ पड़ा। सुरक्षा के मद्देनजर समितियों के कार्यकर्ता व पुलिसकर्मी मुस्तैद रहे। इस दौरान पंडाल के अंदर व बाहर विद्युत उपकरण से सजाया गया था। वहीं लाउडस्पीकर से देवी गीत बजाए जा रहे थे। जिससे पूरा वातावरण देवीमय हो गया था।
मालूम हो कि नगर के चित्तू पांडेय चौराहा नवयुवक बालक कमेटी, ओक्डेनगंज दुर्गा पूजा समिति, शास्त्रीनगर जय भारत क्लब, आर्यसमाज रोड दुर्गा भक्त
कमेटी, कासिम बाजार रोड आदर्श विकास समिति व राष्ट्रीय सांस्कृति समिति, सेंट थामस स्कूल जगदीशपुर सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, कृष्णानगर श्रीदुर्गा सेवा समिति, स्टार क्लब कोतवाली, कलेक्ट्रेट कालोनी
श्रीदुर्गा पूजा समिति, गुदरी बाजार बाल कमेटी, लोहापट्टी मां शेरावाली नवयुवक कमेटी, चमन सिंह बागरोड युवा व्यापार सेवा समिति, रामलीला मैदान के पीछे जापलिनगंज श्रीदुर्गा भक्त कमेटी, जापलिनगंज दुर्गा मंदिर मां शारदा नवयुवक संघ, भृगु मंदिर श्रीभृगुजी नवयुवक मंगलदल, कदमतर नवयुवक मंगलदल, महावीर घाट काली मंदिर , सुतरपट्टी आदि स्थानों पर मां दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। जिसे देखने के लिए नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के श्रद्घालुओं का हुजुम उमड़ पड़ा। दिन में तो भीड़ थोड़ी कम रही, लेकिन शाम होते ही नगर में श्रद्घालुओं की भीड़ बढ़ती गई। आलम यह रहा कि शाम होते ही नगर में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। इस दौरान समिति के सदस्य पूरी सक्रियता के साथ सक्रिय रहे। वहीं प्रत्येक पंडालों के पास पुलिस व अधिकारी चक्रमण करते नजर आए। समितियों द्वारा पंडाल के अंदर व बाहर विद्युत उपकरण से सजाया गया था। उधर, ध्वनि यंत्र से देवीगीत बज रहे थे। जिससे पूरा वातावरण देवीमय हो गया था। वहीं गांधीनगर में मां भक्त सेवा समिति, बड़ा गड़हा मोहल्ला नवयुवक सांस्कृतिक, जापलिनगंज पुलिस चौकी नवयुवक शारदा संघ द्वारा बनाए गए शानदार पंडाल को देखने के लिए भीड़ उमड़ गई।
जिलेे में 52 स्थानों पर मूर्तियां होंगी विसर्जित
बलिया। कोर्ट के आदेश पर जिला प्रशासन द्वारा मूर्ति विसर्जन के लिए पहले से ही जिले में 52 स्थान चिह्नित किया जा चुका है। इसमें शहर कोतवाली के जमुआ नवीन परती, ओझवलिया पोखरा में मूर्ति विसर्जन किया जाएगा। इसी प्रकार दुबहर क्षेत्र के जौहरी माता पोखरा भड़सर, ओझवलिया, गायघाट, पचरूखिया (गंगा नदी के छाडऩ) में मूर्ति विसर्जन किया जाएगा। जबकि सुखपुरा थाना के गांव का पोखरा, सुरहाताल दक्षिणी, गड़वार थाना के गांव का पोखरा, फेफना में सेमरा घाट, तीखा पुल, मटही पुल, टोंस नदी में
विसर्जन किया जाएगा। उधर, नरहीं थाना में दो, चितबड़ागांव में एक, बैरिया में तीन, हल्दी में दो, दोकटी में एक, बांसडीहरोड में तीन, सहतवार में तीन, मनियर में दो, सिकंदरपुर में चार, पकड़ी में दो, रसड़ा में एक, नगरा में एक, भीमपुरा में आठ, उभांव में दो स्थानों मूर्ति विसर्जन किया जाएगा।