बलिया में बोलेरो सीखने वालों ने ली वृद्ध की जान
बलिया में बोलेरो सीखने वालों ने ली वृद्ध की जान
बलिया। मनियर थाना क्षेत्र के रामपुर दक्षिण गांव स्थित खेल मैदान में बुधवार को बोलेरो चलाना सीख रहे चालक की गाड़ी बेकाबू होकर खेत में चल गई, जहां मवेशियों का चारा काट रहे एक वृद्ध को रौंद दिया। आसपास के लोग पीएचसी मनियर ले गये, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। मृतक के पुत्र ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई।
मृतक सिंहासन यादव के पुत्र संदीप यादव ने थाने पर दिए तहरीर में लिखा है कि हमारे पिता सिंहासन यादव 65 ग्राम रामपुर के रहने वाले थे, वे खेत में पशु का चारा काट रहे थे। उधर, खेल के मैदान में गाडी चला रहे चालक व उसके साथ अन्य लोगों की गाडी तेजी के साथ मेरे खेत में करीब पांच मीटर अंदर घुसकर मेरे पिताजी को टक्कर मार दिया। इससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलावस्था में ही उन्हें खेत में छोड़कर सभी लोग भाग निकले। हम लोग पिताजी को उसी बोलेरो से पीएचसी मनियर ले आए, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।