बलिया में ‘भगवान’ के पास रहता है सामुदायिक शौचालय का अभिलेख, पूर्व प्रधान और सचिव से होगी रिकवरी
बलिया में ‘भगवान’ के पास रहता है
सामुदायिक शौचालय का अभिलेख, पूर्व प्रधान और सचिव से होगी रिकवरी
बलिया। जिले में सामुदायिक शौचालयों के निर्माण में खूब धांधली व भ्रष्टाचार हुआ है। ग्राम पंचायत दलकी के सामुदायिक शौचालय में हुई अनियमित के मामले में पूर्व प्रधान और सचिव से लागत धन की वसूली की जाएगी।
बताया जाता है कि पंचायती राज उपनिदेशक ने पंचायत में बनने वाले सामुदायिक शौचालय की जानकारी मांगा। जिस पर ग्राम पंचायत सचिव ने बताया की सामुदायिक शौचालय निजी जमीन में बना है और मानदेय न मिलने के कारण संचालिका द्वारा ताला बंद किया गया है तथा कोई अभिलेख नहीं है। इस पर उपनिदेशक ने निर्देशित किया कि सामुदायिक शौचालय सरकारी जमीन में बनाना है न कि किसी निजी के जमीन में, इसके निर्माण में अनियमितता की गई है लिहाजा तत्कालीन प्रधान व सचिव से इसकी वसूली की जाए। इस संबंध में ब्लॉक के एडीओ पंचायत दिग्विजय नाथ तिवारी ने बताया कि सामुदायिक शौचालय के सत्यापन को गया था जहां ताला लगा हुआ था। सचिव से अभिलेख की मांग की गई तो सचिव ने बताया कि अभिलेख ब्लॉक में नहीं भगवान के पास है। इसकी रिपोर्ट बनाकर संबंधित अधिकारियों को भेज दिया गया।