बलिया में बदमाशों ने युवक को गोली मार किया घायल
बलिया में बदमाशों ने युवक को गोली मार किया घायल
बलिया। शहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर उदयभान में शनिवार की देरशाम बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी, जो युवक के बाएं हाथ में जा लगी। परिजन व आसपास के लोग आनन-फानन में घायल युवक को जिला अस्पताल ले गए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। हालांकि परिजनों ने पुलिस को सूचना नहीं दी। घायल युवक विनोद कुमार 27 पुत्र रामजी रामपुर उदयभान थाना शहर कोतवाली का रहने वाला है। बदमाशों में युवक को गोली क्यों मारी और परिजनों ने पुलिस को सूचना क्यों नहीं दी, यह सवाल बना हुआ है।