बलिया में ट्रक ने एनएच पर बालक को रौंदा, मुकदमा दर्ज
बलिया में ट्रक ने एनएच पर बालक को रौंदा, मुकदमा दर्ज
बलिया। नरहीं थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर पैदल ही मंगला भवानी मंदिर जा रहे बालक को ट्रक ने रौंद दिया जिससे बालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बालक घर का इकलौता चिराग था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।
बताया जाता है कि रविवार को दोपहर में नसीरपुर मठ गांव निवासी अशोक यादव का पुत्र आयांश 6 वर्ष अपने बड़े पिता सुरेन्द्र यादव के साथ मां मंगला भवानी मंदिर दर्शन पूजन के लिए जा रहा था। नसीरपुर मठ गांव के सामने भरौली की तरफ से गाजीपुर की ओर जा रहे ट्रक ने आयांश को टक्कर मार दिया जिससे आयांश की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई कोहराम मच गया। आयांश अशोक यादव का इकलौता पुत्र था। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। पुलिस ने सुरेन्द्र यादव की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।