बलिया एसपी ने एसआई को किया लाइनहाजिर, दो हेड कांस्टेबल व एक सिपाही निलंबित
बलिया एसपी ने एसआई को किया लाइनहाजिर, दो हेड कांस्टेबल व एक सिपाही निलंबित
बलिया। पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर का जिले में कानून व्यवस्था दुरुस्त करने का अभियान जारी है। उन्होंने एक एसआई को जहां लाइनहाजिर किया है वहीं दो हेड कांस्टेबल व एक सिपाही को निलंबित कर दिया है।
एसपी ने सिकन्दरपुर थाने पर तैनात उप निरीक्षक श्रवण सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं, बीते तीन अक्टूबर को अपनी ड्यूटी प्वाइंट पर मौजूद न रहकर अनुपस्थित मिले उभांव थाना के मुख्य आरक्षी राजेश राम व शिवप्रवेश पाण्डेय के साथ ही सिपहो पंकज कुमार को निलम्बित कर दिया।
बता दें कि जिले की कमान सम्भालने के बाद से ही पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को दुरूस्त करने में जुटे हैं। हर प्वाइंट पर लगातार नजर रख रहे हैं। एसपी ने बीते तीन अक्टूबर की रात ऑनलाइन ड्यूटी की जांच की थी। इस दौरान ड्यूटी से लापरवाह मिले पुलिसकर्मियों के खिलाफ एसपी ने कार्रवाई की है।