बलिया में ट्रेन की चपेट में आने से दुधिया की मौत
बलिया में ट्रेन की चपेट में आने से दुधिया की मौत
कपूरी नारायणपुर गांव के पास हुआ हादसा
बलिया। फेफना थाना क्षेत्र के कपूरी नारायणपुर गांव के पास ट्रेन की चपेट में आने से गुरुवार की रात करीब 9:30 बजे दुग्ध विक्रेता की मौत हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दुग्ध विक्रेता के निधन के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है।
फेफना थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैरिया अंतर्गत छोटकी नरही निवासी पिंटू यादव 22 पुत्र श्रीभगवान यादव क्षेत्र में दुग्ध का व्यवसाय करता था। आसपास के गांव और अपने घर से दुग्ध इकट्ठा कर एनएच पर आता था और संबंधित डेरी कंपनी की गाड़ी को अपना दूध देता था। डेयरी कंपनी को देने के बाद उसके पास जो दूध बचता था, उसे आस-पास के गांवों में दूध बेच देता था। गुरुवार की रात भी
कपूरी नरायनपुर गांव में किसी के यहां दूध देकर लौट रहा था कि रेलवे ट्रैक पार करते वक्त फेफना की ओर से आ रही किसी ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे दूध विक्रेता की मौके पर ही मौत हो गई। दुग्ध विक्रेता की मौत की खबर पूरे इलाके में फैली गई।