बलिया मे अराजक तत्वों ने आंबेडकर प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त, पुलिस ने कराया मामला शांत
बलिया मे अराजक तत्वों ने आंबेडकर प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त, पुलिस ने कराया मामला शांत
बलिया। फेफना थाना के कर्ची परूआ गांव में स्थापित भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को अराजकतत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त करने पर शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दूसरी मूर्ति लगवाया, तब जाकर मामला शांत हुआ।
बताया जाता है कि क्षेत्र के कर्ची परूआ में भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को अराजकतत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त किए जाने की जानकारी ग्रामीणों को शुक्रवार की सुबह हुई। ग्रामीणों के अनुसार गुरुवार की देर रात को क्षतिग्रस्त किया गया है। प्रतिमा के क्षतिग्रस्त होने की सूचना पाकर सुबह से ही क्षेत्र के बसपा नेताओं का जमावड़ा लगा रहा। वहीं धीरे धीरे ग्रामीण भी उग्र हो उठे। बसपा विधान सभा प्रभारी अरुण कुमार, संजय भारती, अनुज कुमार, श्रवण कुमार, नरेंद्र धूसिया, अशोक भारती, अजीत कुमार, सुनील भारती आदि मौजूद रहे और जमकर नारेबाजी की। उधर, सूचना पाकर पहुंचे क्षेत्राधिकारी सदर श्यामकांत, थानाध्यक्ष फेफना बृजमोहन सरोज सहित थानाध्यक्ष चितबड़ागांव प्रशांत चौधरी व थाना गड़वार दलबल के साथ पहुंचे और लोगों को समझाया। इसके बाद क्षेत्राधिकारी सदर ने दूसरी प्रतिमा लगवाने की बात पर ग्रामीणों ने बात मानी। इस संबंध में बृजमोहन सरोज ने बताया कि ग्रामीणों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर क्षतिग्रस्त मूर्ति की जगह दूसरी मूर्ति लगवाने और जांच के बाद दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।