बलिया के चैन छपरा गंगा घाट पर युवक का शव मिलने से खलबली
बलिया के चैन छपरा गंगा घाट पर युवक का शव मिलने से खलबली
बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के चैन छपरा गंगा घाट पर गुरुवार की सुबह एक युवक का शव मिलने के बाद खलबली मचा गई। सूचना पर पहुंची हल्दी पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। अंत में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।बताया जा रहा है कि शव पूरी तरह सड़ गया था। सिर पर बाल नहीं थे और दोनों कान गायब थे। इसके अलावा बाएं पैर का भी कुछ हिस्सा गायब था। मृतक की उम्र करीब 45 वर्ष बताई जा रही है।