बलिया में व्यापारी ने खाया विषाक्त, मौत
बलिया में व्यापारी ने खाया विषाक्त, मौत
बलिया। शहर कोतवाली क्षेत्र के पशु अस्पताल रोड स्थित एक मकान में घी-तेल ने व्यापारी ने संदिग्ध परिस्थितियों में बुधवार को विषाक्त पदार्थ खाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर लिया। परिजनों ने घटना के बाद का अंतिम संस्कार कर दिया, लेकिन पुलिस को सूचना देना मुनासिब नहीं समझा।
शहर कोतवाली क्षेत्र के पशु अस्पताल रोड स्थित चंदन कुमार गुप्ता 35 पुत्र संतोष कुमार गुप्ता बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में विषाक्त पदार्थ खा लिया। अभी परिवार वाले कुछ कर पाते कि युवक की मौत हो गई। बताया जाता है की मृतक की शादी बेल्थरारोड में करीब छह-सात वर्ष पहले हुई थी। मृतक का एक पुत्र है। मृतक का गुरुद्वारा रोड में घी-तेल का दुकान था। मृतक ने विषाक्त पदार्थ क्यों खाया, यह सवाल बना हुआ है।