बलिया में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 10 बने महादानी

0

बलिया में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 10 बने महादानी

स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के तहत आईआरसीएस का स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

बलिया। स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के तहत इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी बलिया द्वारा मंगलवार को जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शुभारंभ जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ सुजीत कुमार यादव एवं एसीएमओ/ सचिव डॉ आनंद कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान कुल 10 यूनिट महादानियों ने रक्तदान किया।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्री यादव ने कहा कि रक्तदान महादान है, इससे बड़ा कोई दान नहीं। प्रत्येक व्यक्ति को अपनी स्वेच्छा से रक्तदान करना चाहिए। एक रक्तदान से कईयों की जिन्दगी बचाई जा सकती है। इसके लिए उन्होंने रेड क्रॉस सोसायटी बलिया की सराहना करते हुए कहा कि सोसायटी समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन करती रहती है। साथ ही साथ अन्य सामाजिक कार्यों में भी अपना सहयोग करती रहती है। डॉ आनंद ने कहा कि इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ वसुंधरा सिन्हा एवं डॉ रितेश सोनी ने भी रेड क्रॉस सोसायटी के रक्तदान शिविर की सराहना की।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने रेड क्रॉस टीम बलिया को मोमेंटो एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस मौके पर पूर्व सीएमएस डॉ बीपी सिंह, शैलेन्द्र पाण्डेय, डॉ दीपक गुप्ता, डॉ आरबी यादव, मनोज वर्मा, राजेश कुमार, संतोष शर्मा, विनय यादव, दुष्यंत सिंह, पप्पू कुमार यादव, श्यामजी सिंह, कुसुम देवी आदि रहे।


यह हैं महादानी
शैलेन्द्र पाण्डेय, सोनी यादव, शशिकांत ओझा, प्रदीप कुमार गुप्ता, अनुपम सिंह, नितेश पाठक आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *