बलिया के पीएचसी मनियर में तड़पती महिला मरीज का वीडियो वायरल

0

बलिया के पीएचसी मनियर में तड़पती महिला मरीज का वीडियो वायरल

समाजसेवी ने ट्वीट कर शासन प्रशासन को दी जानकारी

बलिया। प्रदेश सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था को चुस्त बनाने तथा आमजन को सुई-दवा से लेकर जांच व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है। लेकिन बलिया का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मनियर सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। यहां न समय से डॉक्टर रहते हैं न अन्य कर्मचारी मौजूद रहते हैं। ऐसा ही मामला मंगलवार की सुबह सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देखने को मिला। जिसमें पीएचसी के अंदर जननी सुरक्षा वार्ड में एक महिला मरीज बेड के बगल में नीचे तड़पती नजर आ रही है। लेकिन मौके पर उसे देखने के लिए कोई जिम्मेदार मौजूद नहीं है। परिवर्तन यूथ के विनय सिंह ने इस वीडियो को शासन सहित जिलाधिकारी व सीएमओ को ट्वीट कर जानकारी दिया। बताया कि मंगलवार की सुबह करीब 9:45 बजे एक महिला मरीज तड़प रही है। यहाँ न कोई डॉक्टर है ना ही कोई कर्मचारी है। इसकी हालत कभी भी सीरियस हो सकती है। यहाँ तक कि इसकी मृत्यु भी हो सकती है। इसका जिम्मेदार कौन होगा? इस मामले को तुरन्त संज्ञान में लेते हुए इस मरीज का समुचित इलाज कराने की कृपा करें।
बता दें कि पीएचसी मनियर की दुर्व्यवस्था के खिलाफ विगत दिनों लोगों ने धरना प्रदर्शन किया था। जिसमें सीएमओ की तरफ से अश्वासन मिला था कि बहुत जल्द ही इसे दुरुस्त करा दिया जाएगा। लेकिन दो माह बाद भी पीएचसी की दुर्व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *