बलिया में बिक रही थी नकली टाटा-टी प्रीमियम चायपत्ती, 144 पैकेट बरामद, दुकानदारों पर केस
बलिया में बिक रही थी नकली टाटा-टी प्रीमियम चायपत्ती, 144 पैकेट बरामद, दुकानदारों पर केस
बलिया। सहतवार पुलिस व टाटा-टी कंपनी के जांच अधिकारी ने कस्बे की चार दुकानों से टाटा-टी प्रीमियम के नाम से बेची जा रही नकली चायपत्ती के 144 पैकेट बरामद किया। मामले में जांच अधिकारी रिशु मिश्रा की तहरीर पर पुलिस ने चार दुकानदारों के खिलाफ कॉपीराइट राइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
रिशु मिश्र ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि सहतवार में टाटा-टी के नकली चायपत्ती बेची जा थी। पुलिस के सहयोग से चांदपुर-सहतवार मार्ग पर भुवाल प्रसाद की दुकान में जांच के दौरान 250 ग्राम की 32 पैकेट नकली चायपत्ती बरामद हुई। दुकानदार सुरेंद्र गुप्ता की दुकान से 40, कृष्णा प्रसाद की दुकान से 40 पैकेट व सोनू गुप्ता की दुकान से 32 पैकेट नकली टाटा-टी प्रीमियम चायपत्ती के पैकेट बरामद हुए। चारों दुकानदार उन पैकेट की कोई रसीद या बिल नहीं दिखा सके। प्रभारी निरीक्षक दिनेश पाठक ने बताया कि चारों दुकानदारों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।