बलिया में बाइक व ई-रिक्शा में टक्कर, महिला समेत तीन घायल
बलिया में बाइक व ई-रिक्शा में टक्कर, महिला समेत तीन घायल
बलिया। चौकिया-नगरा मार्ग पर रविवार को फरसाटार ग्राम के पास तेज रफ्तार बाइक सामने से आ रही ई-रिक्शा से टकरा गई। बाइक और ई-रिक्शा के बीच आमने-सामने की हुई भीषण टक्कर में एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने गंभीर स्थिति देख सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
बताया जाता है कि नगरा थाना क्षेत्र के चांदपुर निवासी विवेक राजभर (18) अपने मित्र अमित (15) के साथ बाइक से नगरा की ओर जा रहा था। इस बीच फरसाटार के पास नगरा की ओर से आ रही ई-रिक्शा से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। जिससे ई-रिक्शा पर सवार आशा देवी (27) निवासी तिरनई खिजिरपुर व चालक आदिल (25) निवासी जमुआंव के अलावा बाईक चालक विवेक गंभीर रूप से घायल हो गए। वाहनों की बीच टक्कर इतना जबरदस्त था कि हादसे में बाइक के परखचे उड़ गए। जबकि बाइक पर पीछे बैठा अमित बाल-बाल बच गया। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी से गंभीर अवस्था के चलते रेफर कर दिया। इनमें आदिल और विवेक की हालत नाजुक बताई जा रही है।