बलिया में दबंगों ने किसान को मारपीट कर किया घायल, दिखाया कट्टा, गंभीर
बलिया में दबंगों ने किसान को मारपीट कर किया घायल, दिखाया कट्टा, गंभीर
पत्नी ने पकड़ी पुलिस को दी तहरीर
बलिया। पकड़ी थाना क्षेत्र के जेठवार गांव में खेत घूम रहे किसान को दबंगों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पत्नी ने आरोप लगाया है कि दबंगों ने कट्टा भी दिखाया। पत्नी ने पकड़ी पुलिस को तहरीर दी है।
पुलिस को जेठवार गांव में नवरसे पर रहने वाले सिसोटार गांव निवासी संजय राय की पत्नी उपासना राय ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि बुधवार की शाम को मैं और मेरे पति ग्राम जेठवार से मोटर साइकिल से अपने मूल गांव सीसोटार जा रहे थे। रास्ते में मेरे पति बोले खेत में पानी चल रहा है दो मिनट रुको देख लें। मेरे पति खेत के सामने बाइक खड़ा कर के खेत में चले गये इसी बीच मोइसाइकिल से छह लोग आये जिसमें तीन को पहचानती हूं अन्य को मैं नहीं जानती। वो लोग आये और कहा की बाईक किसकी है। मैं बोली कि मेरे पति की तो गाली देने लगे। जब मेरे पति आये तो गाली गलौज करते हुए जान से मारने कि नियत से मारने लगे तभी एक व्यक्ति से अपने हाथ में कट्टा निकाल लिया। जब मैं शोर मचाई तब तक मेरे पति बेहोश हो गये थे। इसी बीच सिकंदरपुर से आ रहे बिट्टू राय, टील्लू राय व पानी चलाने वाला दिनेश के मौके पर पहुंचने पर वो लोग भागे। हमलोग सिकंदरपुर अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। पति का ईलाज मऊ में चल रहा है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।