बलिया में जल्द शुरू होगा नया जेल का निर्माण : कारागार मंत्री

0

बलिया में जल्द शुरू होगा नया जेल का निर्माण : कारागार मंत्री

बलिया। जिले में पहुंचे प्रदेश सरकार के कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि बलिया में बहुत जल्द ही जिला जेल का निर्माण शुरू होगा। इसके पूर्व स्वदेशी जागरण मेला नगर पंचायत चितबड़ागांव जा रहे मंत्री दारा सिंह चौहान का सिंहाचवर चट्टी पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य तथा वर्तमान भारतीय जनता पार्टी रसड़ा के प्रभारी बृजभान चौहान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान क्षेत्र की जन समस्याओं को कारागार मंत्री के समक्ष रखा। मंत्री ने सभी समस्याओं को पूरा करने का आश्वासन दिया। वहीं जीवित्पुत्रिका त्योहार पर मां-बहनों को शुभकामनाएं देते हुए आशीर्वाद की कामना की।
बता दें कि जिला मुख्यालय पर बने जिला कारागर की क्षमता करीब 900 कैदियों की है। इसके साथ ही वहां पर जल निकासी न होने के कारण जल जमाव की स्थित पैदा हो जाती है और हर साल बरसात के दिनों में कैदियों को मऊ एवं आजमगढ़ समेत अन्य जिले के जेल में शिफ्ट करना पड़ता है। 2022 में बलिया बलिदान दिवस पर मुख्यमंत्री ने बलिया में मेडिकल कालेज बनाने की घोषणा की थी। उसके लिए जिला जेल को तोड़कर मेडिकल कालेज का निर्माण कराया जाएगा। जबकि जिला जेल बलिया से करीब दस किमी दूर नरायनापाली गांव के समीप 80 एकड़ में बनाने का प्रस्ताव है। जहां पर तीन हजार कैदियों की रखने की क्षमता होगी। इस अवसर पर ग्राम प्रधान सिंहाचवर चंद्रमणि चौहान, ग्राम प्रधान सिंहाचवर कला हर्षनारायन, रविकेश वर्मा, पीएन सिंह, केडी राम, सुमेर चौहान, सुरेन्द्र चौहान आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *