बलिया के सिकंदरपुर तहसील पर भाकपा माले व खेत मजदूर सभा का प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
बलिया के सिकंदरपुर तहसील पर भाकपा माले व खेत मजदूर सभा का प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
बलिया। भाकपा माले व खेत मजदूर सभा की ओर से सोमवार को सिकंदरपुर तहसील पर भाकपा माले के केंद्रीय कमेटी के सदस्य श्रीराम चौधरी व जिला सचिव लाल साहब के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन कर उप जिलाधिकारी सिकंदरपुर को 26 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
बताया जाता है कि भाकपा माले व खेत मजदूर सभा के दर्जनों कार्यकर्ता जैसे ही तहसील सिकंदरपुर पहुंचे तहसील प्रशासन द्वारा तहसील का मुख्य गेट बंद कर दिया गया। वहीं तहसील के प्रांगण में लगाए गए टेंट व माइक को हटा दिया गया। मुख्य गेट बंद होने के कारण गेट के बाहर ही कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी। हालांकि कुछ देर बाद उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर के आदेश पर मुख्य गेट खोल अंदर जाने दिया गया। इसके बाद उपजिलाधिकारी को 26 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। मुख्यमंत्री के ज्ञापन में सीतापुर में भाजपा माले के नेता व जिला पंचायत सदस्य अर्जुन लाल को जिलाबदर की कार्यवाही पर रोक लगाने, लखीमपुर खीरी के भाकपा माले के किसान नेता रामदरश को तत्काल रिहा करने, धान की फसल बर्बाद होने पर सिकंदरपुर तहसील को सूखा घोषित करने, खरीद दरौली घाघरा के कटान को रोकने हेतु ठोकर बनाने के साथ रिंग बांध का निर्माण कराने की मांग रही। राष्ट्रपति के नाम दिए ज्ञापन में मनरेगा मजदूरों को कम से कम 200 दिन काम और 600 रुपये प्रति दिन की मजदूरी देने, उत्तर प्रदेश में बुलडोजर की कार्रवाई पर पूरी तरह से रोक लगाने, गरीबो का कर्ज माफ करते हुए वसूली के नाम पर उत्पीड़न बंद करने, गरीबों को सरकारी बैंक से सस्ते दर पर कर्ज देने, गरीबों का बिजली बिल का बकाया माफ करने के साथ 300 यूनिट बिजली फ्री देने, स्मार्ट मीटर के नाम पर धन वसूली पर रोक लगाने, गरीबों को जमीन पट्टा देने के साथ आवास देने, प्रधानमंत्री आवास के पैसो में बढ़ोतरी करने, देशभर में सामाजिक (जातीय) आर्थिक जनगणना कराने, सहारा बैंक में जमा गरीबों का पैसा शत प्रतिशत वापस कराने, महिलाओ के उत्पीड़न पर रोक लगाने की मांग रही। इस दौरान श्रीराम चौधरी, लाल साहब, वशिष्ठ राजभर सहित दर्जनों लोग रहे।