बलिया में गंगा की छाड़न में डूबा युवक, मौत
बलिया में गंगा की छाड़न में डूबा युवक, मौत
बलिया। दुबहड़ थाना के माधोमठ- बंधुचक गांव के पास सोमवार को गंगा नदी की बाढ़ के छाड़न में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने गांव के लोगों के सहयोग से छानबीन के बाद शव को प्राप्त किया। शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
बताया जाता है कि माधव मठ बंधु चक निवासी गौरीशंकर खरवार (45) पुत्र गोपाल खरवार सोमवार की सुबह गंगा की बाढ़ के छाड़न में मछली मारने गया था। इसी बीच वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसे डूबता देख आसपास के लोग चिल्लाने लगे। तब तक वह गहरे पानी में समा गया। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने शव को बाहर निकलवाया और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया।