बलिया में बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर को मारी गोली, तीन हिरासत में
बलिया में बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर को मारी गोली, तीन हिरासत में
उभाव थाना के जमुआव गांव के पास हुई घटना
बलिया। उभांव थाना के जमुआ गांव के पास रविवार की देर शाम बदमाशों ने एक हिस्ट्रीशीटर को रास्ते में रोक कर गोली मार दी जो हिस्ट्रीशीटर के पैर में जा लगी। इसके बाद बदमाश हवाई फायर करते हुए फरार हो गए। घटना की सूचना स्वयं हिस्ट्रीशीटर ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर पहुंचाया। जहां से चिकित्सक ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
उभाव थाना क्षेत्र के जमुआव गांव निवासी शैलेश यादव 30 पुत्र शिवलोचन यादव ने बताया कि वह मालीपुर स्थित अपने कपड़े की दुकान बंद करके बाइक से अपने घर जा रहा था। जैसे ही वह जमुआव के पास पहुँचा कि वैसे ही तीन लोग पहुँचे। इसके बाद पीछे से दो और व्यक्ति पहुँच गए। एक ने कहा कि कहले रहनी न कि तोके मारब और गोली मार दी जो मेरे दाहिने पैर में जा लगी। घायल उभाव थाने का 354 का मजरिया हिस्ट्रीशीटर है जो फरवरी माह में ही जेल से छूट कर आया था। पीड़ित ने चार लोगों का नाम व एक अज्ञात व्यक्ति बताया है। जिसमें से एक व्यक्ति 354 के मुकदमें से सम्बन्धित है। पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं दो लोगों की तलाश के लिए टीमें गठित की गई है। इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक बलिया (उत्तरी ) अनिल कुमार झा ने बताया कि घटना की जानकारी होते ही मैं व अन्य अधिकारी के साथ ही फोरेंसिक व सर्विलांस टीम मौके पर पहुँची। घटना स्थल का निरीक्षण किया गया और घायल से पूछताछ की गई। जिसने चार नामजद व एक अज्ञात का नाम बताया। घायल उभाव थाने का 354 का मजरिया हिस्ट्रीशीटर है। घटना कारित करने वालो में से तीन को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इसमें एक व्यक्ति जो संदिग्ध है उसने 354 का मुकदमा दर्ज कराया था।