बलिया में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वालों की शामत, फिर दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

बलिया में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वालों की शामत, फिर दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

संविदा पर नौकरी देने के नाम पर लिया लाखों रुपये, दिया था फर्जी नियुक्ति पत्र

एक पखवारा में अलग अलग थाने से पत्रकार समेत पांच पकड़े गए

बलिया। जिले में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने व फर्जी नियुक्ति पत्र देने वालों पर शामत आ गई है। पुलिस ऐसे लोगों को लगातार हवालात पहुंचा रही है। बीते एक पखवारा में अलग अलग थाने से अबतक एक पत्रकार समेत पांच आरोपी पकड़े जा चुके हैं। रविवार को
खेजुरी पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी कर फर्जी नियुक्ति पत्र देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम व पता संजीव कुमार उर्फ मुन्ना कन्नौजिया व अनिल कन्नौजिया पुत्रगण स्व रामवृक्ष कन्नौजियास निवासी बालूपुर थाना खेजुरी जनपद बलिया बताया। जबकि वांछित आरोपी चन्दन कन्नौजिया पुत्र अनिल कन्नौजिया निवासी बालूपुर थाना खेजुरी के विरूद्ध 82 सीआरपीसी की कार्रवाई की जा चुकी है।
पुलिस के अनुसार नौ अक्टूबर 2023 को सिकंदरपुर थाना के ग्राम नेहता निवासी सुधीर कुमार पुत्र सुरेन्द्र नाथ ने तहरीर दिया था कि ग्राम बालूपुर थाना खेजुरी जनपद बलिया निवासी चन्दन कन्नौजिया, संजीव उर्फ मुन्ना कन्नौजिया व अनिल कन्नौजिया ने मुझे व मेरे साथी राजू वर्मा, अमृता राय, विकास रावत से संविदा पर नौकरी दिलाने के नाम पर मुझसे 96000 रुपये व मेरे साथी विकास रावत से 1.30 लाख, अमृता राय से 70000 हजार और राजू वर्मा से 1.20 लाख रुपये लेकर नियुक्ति पत्र दे दिया। जब हम लोग ज्वाइनिंग करने गए तो नियुक्ति पत्र का फर्जी होना पाया गया। जब हम लोग आरोपियों के घर गए तो गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। तहरीर के आधार पर खेजुरी थाने में धारा 406, 419, 420, 467, 468, 471, 504 व 506 भादवि पंजीकृत किया गया। विवेचना के क्रम में धारा 120बी आईपीसी की बढोत्तरी की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *