बलिया में प्रभारी मंत्री ने बाढ़ पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री
बलिया में प्रभारी मंत्री ने बाढ़ पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री
बलिया। प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने शुक्रवार को बैरिया तहसील क्षेत्र के यादव नगर व ठेकहा डेरा के बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया। उन्होंने प्रत्येक पीड़ित को 10 किग्रा आटा, 10 किग्रा चावल समेत अन्य सामग्रियां दिए।
प्रभारी मंत्री ने एसडीएम को निर्देश दिया कि शेष सभी पीड़ितों की सूची बनवाकर उनके बीच राहत सामग्री वितरित कराएं। उन्होंने एनडीआरएफ की नाव से आपदा से प्रभावित बस्ती यादव नगर व ठेकहा डेरा के पीड़ितों का हाल जाना। मंत्री ने घरों की छत पर रुके बाढ़ पीड़ितों से उनकी समस्याएं पूछी। साथ ही प्रशासन स्तर से मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। पीड़ितों ने बताया कि खाना तो मिल रहा है। पीने का पानी और नाव की कमी की बात बताने पर प्रभारी मंत्री ने एसडीएम बैरिया सुनील कुमार को निर्देश दिया कि पीड़ितों की आवश्यकता के अनुसार नाव मुहैया कराएं। साथ ही पर्याप्त पीने के पानी उपलब्ध कराएं। बाढ़ पीड़ितों को भरोसा दिलाया कि उनको किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जायेगी। सरकार उनके साथ कदम मिलाकर खड़ी है। इस दौरान अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ मंत्री दानिश अहमद अंसारी, बॉसडीह विधायक केतकी सिंह, पूर्व विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह, एसडीएम बैरिया सुनील कुमार, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष जयप्रकाश साहू आदि रहे।