बलिया के सीडीओ पहुंचे बाढ प्रभावित गांवों में, बाढ़ पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री
बलिया के सीडीओ पहुंचे बाढ प्रभावित गांवों में, बाढ़ पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री
बलिया। जिले के चांद दियर में बाढ़ से एनएच 31 के बाद प्रशासनिक अमले ने बचाव व राहत कार्य तेज कर दिए। डीएम, एसपी के अलावा सीडीओ ओजस्वी राज भी चांद दियर पहुंचे। और बाढ़ प्रभावित लोगों को खाने आदि का पैकेट वितरित किया।
बता दें कि बुधवार की देर रात में तहसील बैरिया के अंतर्गत चांद दियर पुलिस चौकी के पास बाढ़ की पानी से एनएच-31 टूट गया। इसकी जानकारी होते ही जिले डीएम, सीडीओ, एडीएम, एसपी समेत सभी आला अफसर गुरुवर को चांद दियर कूच कर गए। कोई नाव तो कोई मोटर बोट से बचाव और राहत कार्य में खुद ही जुट गए। सीडीओ ओजस्वी राज भी चांद दियर पहुंचे और बचाव व राहत कार्य में जुटे एनडीआरएफ संग बाढ़ प्रभावित गांवों में पहुंचे और पीड़ितों को राहत पैकेट भी बांटे ताकि उन्हें किसी तरह की समस्या न हो। सीडीओ ने बताया कि एनएच मरम्मत कर आवागमन बहाल करने के निर्देश दिए गए हैं।