बलिया में बदमाशों ने युवक को मारा चाकू, चार पर मुकदमा, पूछताछ को दो हिरासत में
बलिया में बदमाशों ने युवक को मारा चाकू, चार पर मुकदमा, पूछताछ को दो हिरासत में
बलिया। सुखपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम अपायल में रविवार की देरशाम बदमाशों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। सूचना पर उच्चाधिकारी व सुखपुरा पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से चिकित्सक ने वाराणसी रेफर कर दिया। इस मामले में पुलिस ने घायल के परिजनों की तहरीर पर चार नामजद एवं कुछ अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घायल की पहचान जीतू सिंह 26 के रूप में की गई।
बताया जा रहा है कि जीतू सिंह पर चार-पांच बदमाशों द्वारा चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर घायल कर दिया। इस बाबत पुलिस अधिकारी गौरव कुमार शर्मा ने बताया कि एक युवक था जिसका नाम जीतू सिंह है। उसके उपर चार-पांच लोगों द्वारा चाकू से हमला कर घायल कर दिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है।