बलिया में शराब तस्करी: पुलिस के हत्थे चढ़ा एक, तीन भाग निकले
बलिया में शराब तस्करी: पुलिस के हत्थे चढ़ा एक, तीन भाग निकले
बलिया। बैरिया थाना के चांद दियर चौकी पुलिस ने शोभा छपरा मठ धजु गिरी मार्ग पर 30 पेटी अंग्रेजी शराब लेकर बाबू के डेरा के रास्ते बिहार जाते समय पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार शराब की कीमत दो लाख रुपए है।
चौकी इंचार्ज चांद दियर सौरभ कुमार सिंह ने बताया कि रमेश कुमार शाह निवासी बड़का बैजू टोला थाना बैरिया मोटरसाइकिल पर 10 पेटी अंग्रेजी शराब लेकर बिहार जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। उसके बताने पर बगल के मक्का के खेत में छिपाकर रखी गई 20 पेटी और अंग्रेजी शराब बरामद की गई। गिरफ्तार शराब तस्कर रमेश कुमार शाह ने बताया कि मेरे साथ भानु सिंह, विवेक सिंह, चंदन सिंह निवासी रिविलगंज भी इस व्यवसाय में शामिल है। यह शराब वही लोग लेकर जा रहे थे, पुलिस की सूचना पर मक्का के खेत में रखकर गायब हो गए। पुलिस ने चारों आरोपियों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
बता दें कि इन दिनों डीआईजी के पेंच कसने के बाद सड़क की बजाए नदी के रास्ते शराब तस्करी हो रही है। उक्त शराब नदी के रास्ते ही बिहार ले जाने की योजना थी, जबकि मुखबिर की सूचना पर रास्ते में ही इसे पुलिस ने बरामद कर लिया।