चने की सत्तू को ओडीओपी में शामिलकरने के प्रयास पर सीडीओ को किया सम्मानित

0

चने की सत्तू को ओडीओपी में शामिल
करने के प्रयास पर सीडीओ को किया सम्मानित

बलिया। चने की सत्तू को” एक जिला एक उत्पाद’ योजना के तहत शामिल करने के प्रयास के लिए मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज को अरविंद गांधी ने सम्मानित किया।
जिला व्यापार एवं उद्योग बन्धुओं की बैठक विकास भवन के सभागर में मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज की अध्यक्षता में हुई। जिसमें व्यापारियों की समस्याओं को सुना गया तथा समाधान के लिए निर्देश जारी किए गए।
बलिया जनपद का चने सत्तू देश में प्रसिद्ध है। उत्तर प्रदेश सरकार की योजना “एक जिला एक उत्पाद ” के अन्तर्गतत इसको शामिल करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी का प्रयास बहुत ही सराहनीय है। इसके लिए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद गांधी एडवोकेट ने बैठक के दौरान अंग वस्त्र और बुके देकर सम्मनित किया। मुख्य विकास अधिकारी ने अश्वाशन दिया कि बलिया के चने की सत्तू को अक्टूबर तक उत्तर प्रदेश सरकार ओडीओपी में शामिल करने की घोषणा करेगी। बलिया में चने के उत्पादन, सत्तू की फैक्ट्री लगाने को बढ़ावा तथा नोएडा में इसको मार्केटिंग को बढ़ावा देने का प्रयास किया जाएगा। इससे बलिया में चने की खेती करने वाले किसान और सत्तू का व्यापार करने वाले व्यापारियों को लाभ होगा।
इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिण कृष्ण कुमार, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक माया राम सरोज ,जीएसटी डिप्टी कमिश्नर प्रथम सुरेंद्र, बिजली विभाग के अधिशासी अभियन्ता, पीडब्लूडी के अधिशासी अभियंता ,नगर पालिका के इओ के साथ ही व्यापारी नेता सतीश कुमार गुप्ता, मंजय सिंह, रजनीकांत सिंह आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *