बलिया में गंगा में स्नान करते समय डूबा बालक, मौत
बलिया में गंगा में स्नान करते समय डूबा बालक, मौत
बलिया। नरहीं थाना क्षेत्र के सिकन्दरपुर कोटवा गंगा घाट पर शनिवार को स्नान करते समय एक बालक डूब गया। जिससे परिवार समेत पूरे गांव में कोहराम मचा गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे प्रभारी कोरंटाडीह अखिलेश सिंह ने डूबे बालक की तलाश शुरू करा दी। घंटो मशक्कत के बाद बालक को बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने बालक को मृत घोषित कर दिया।
बताया जाता है कि रंजन चौधरी 10 पुत्र झुन्नू चौधरी तीज व्रत के उपलक्ष्य में अपनी बहनों के साथ गंगा घाट पर स्नान करने गया था। जहां वह स्नान के दौरान गहरे पानी में चला गया।