बलिया में सक्रिय हुए पीएम आवास के दलाल, बोले बीडीओ, होगी कार्रवाई

0

बलिया में सक्रिय हुए पीएम आवास के दलाल, बोले बीडीओ, होगी कार्रवाई

बलिया। सिकंदरपुर क्षेत्र में इन दिनों पीएम आवास के दलाल सक्रिय हो गए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना का रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर जम कर वसूली की जा रही है। सिकंदरपुर कस्बा से सटे ग्राम पंचायत चकखान मौजा के राजभर डेरा पर मंगलवार को कुछ लोगों से अवैध वसूली करने का वीडियो सामने आया है। ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार को अपराह्न करीब चार बजे लोगों को आवास मुहैया कराने के लिए रजिस्ट्रेशन के नाम पर 500 रूपये लेने की जानकारी हुई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने गले में पीला गमछा लटकाए दो व्यक्ति, आवास के नाम पर आधार कार्ड, बैंक पासबुक की फोटो कापी और झोपड़ी का फोटो लेते नजर आए। पूछताछ के दौरान एक व्यक्ति ने अपना नाम बिहारी पासवान पुत्र पतवारू पासवान निवासी मिश्रचक थाना सिकंदरपुर बताया। ग्रामीणों ने किसके आदेश पर पैसा लेने का सवाल किया तो उक्त व्यक्ति ने ओमप्रकाश के कहने पर पैसा लेने की बात बताई। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि किस ओमप्रकाश के आदेश का हवाला उस व्यक्ति द्वारा दिया जा रहा है। इस दौरान ग्रामीणों को वीडियो बनाते देख वह व्यक्ति यह भी कहता नजर आ रहा है की इसे कहीं भी भेज दें कोई डर नहीं है। आवास का ऑनलाइन कराने में खर्च लगता है जिसे लोगों से लिया जा रहा है।
उधर ग्रामीणों ने इसकी शिकायत बीडीओ नवानगर देवेंद्र वर्मा को फोन पर दी। बीडीओ ने ग्रामीणों से ऐसे किसी भी व्यक्ति को आवास के नाम पर पैसा देने से मना किया। बताया कि यह व्यवस्था पूर्णतः निशुल्क है। सरकारी कर्मचारी द्वारा सर्वे कर पात्रों का नाम आवास सूची में जोड़ा जाएगा।


आवास के नाम पर पैसा वसूलने की शिकायत सामने आई है। उक्त व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को संबंधित अधिकारी को लिखा जायेगा।
देवेंद्र वर्मा, बीडीओ, नवानगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *