बलिया में पुलिस मुकदमा दर्ज करती रही, आरोपी धमकी देते रहे, पीड़िता ने नदी में लगाई छलांग

0

बलिया में पुलिस मुकदमा दर्ज करती रही, आरोपी धमकी देते रहे, पीड़िता ने नदी में लगाई छलांग

बलिया। जिले के नरही थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली लड़की के साथ बीते रविवार यानि एक सितंबर को चार लोगों द्वारा एक लड़की के साथ छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया। जिसमें पुलिस ने लड़की की तहरीर पर एक नामजद और तीन अज्ञात पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी भी कर ली है। लेकिन आलम यह रहा कि इस संवेदनशील मामले में पुलिस उदासीन बनी रही। क्योंकि आरोपी पीड़िता के परिजनों को लगातार धमकी देते रहे।यह मामला तब और तूल पकड़ लिया जब पीड़ित लड़की थाना क्षेत्र के बैरिया में मगई नदी पर बने पुल से नदी में छलांग लगा ली। जिसे स्थानीय लोगों ने नदी से बाहर निकाल कर नरही थाने को सुपुर्द कर दिया। पीड़ित लड़की के पिता ने बताया कि इतना दबाव हम लोगों पर दिया जा रहा है की हमारी लड़की ने यह खौफनाक कदम उठा लिया।
बता दें कि नरहीं थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की के साथ एनएच 31 के बगल में स्थित सागौन के बागीचे में छेड़खानी और मारपीट करने का मामला सोमवार को प्रकाश में आया।
बताया जाता है कि नरही थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की रविवार को लक्ष्मणपुर चट्टी से सामान खरीद कर अपने गांव जा रही थी। इसी बीच चार लड़के लड़की को जबरिया सागौन के बागीचे में लेकर चले गए। इसके बाद छेड़छाड़ करने लगे। लड़की ने विरोध किया तो पिटाई कर दी। लड़की ने घर पहुंच कर परिजनों से आपबीती बताई तो लड़की के भाई अपनी दो बहनों को लेकर थाने पहुंचा और चार लोगों के खिलाफ शिकायत की। रविवार को परिजनों पर सुलह का प्रयास किया गया लेकिन वे मानने को तैयार नहीं हुए। सोमवार को पुलिस ने एक नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक लड़के को गिरफ्तर कर लिया था। पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि आरोपी लगातार धमकी दे रहे हैं। उधर, इस मामले की जांच सीओ सदर को दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *