बलिया के भेड़िनाला में दोस्तों के साथ स्नान करते समय डूबा किशोर, मौत
बलिया के भेड़िनाला में दोस्तों के साथ स्नान करते समय डूबा किशोर, मौत
बलिया। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के हालपुर गांव के भेड़िनाला में रविवार को दोस्तों के साथ स्नान करते वक्त गहरे पानी में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही परिजन व पुलिस मौके पर पहुँच शव को पानी से निकालकर पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल भेज दिया।
बता जाता है कि बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के हालपुर गांव निवासी अतुल सिंह का पुत्र आदित्य सिंह 11 दोस्तों के साथ भेड़िनाला में स्नान करने गया था। स्नान करते वक्त वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। साथ गए साथी डर के मारे वहां से चले गये और किसी को कुछ नहीं बताया। उधर, परिजन आदित्य की छानबीन गांव में कर रहे थे। नाला के पास घास काटने गई गांव की एक लड़की ने बताया कि कुछ बच्चे यहां स्नान करने आए थे। परिजनों को आदित्य की चप्पल नाला के बाहर मिला। पुलिस ने भेड़िया नाला से शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है। मौके पर पहुंचे विधायक केतकी सिंह, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह, प्रधान दयाशंकर राजभर ने शोक व्यक्त किया तथा परिजनों को ढाढस बंधाया।