बलिया में नहीं सुधर रही स्वास्थ्य व्यवस्था, एसडीएम की पड़ताल में खुली पोल
बलिया में नहीं सुधर रही स्वास्थ्य व्यवस्था, एसडीएम की पड़ताल में खुली पोल
तीन अस्पतालों पर 92 के सापेक्ष 50 कर्मी मिले गैरहाजिर
बलिया। जिलाधिकारी बलिया के निर्देश पर बुधवार को उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर रवि कुमार ने तहसील क्षेत्र के तीन अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें चार दर्जन से अधिक कर्मी अनुपस्थित मिले। इस पर कड़ी नाराजगी जाहिर की और चिकित्सा अधीक्षक से उचित कार्रवाई करने को कहा। इन अस्पतालों पर तैनात कुल 92 स्वाथ्यकर्मियो में से 50 अनुपस्थित मिले।
एसडीएम सिकंदरपुर बुधवार की सुबह करीब 8:20 पर सीएचसी सिकंदरपुर पहुंचे। एसडीएम को 41 चिकित्सकों/कर्मचारियों के सापेक्ष 30 स्वाथ्यकर्मी अनुपस्थित मिले। जिसमें चिकित्सक से लेकर चौकीदार तक शामिल रहे। वहीं सुबह 9:05 बजे के करीब जब एसडीएम सीएचसी खेजुरी पहुंचे तो वहां की स्थिति भी ऐसी ही मिली। स्टॉफ रजिस्टर के अवलोकन के दौरान एसडीएम ने कुल तैनात 27 स्टॉफ में से 17 कर्मियों को अनुपस्थित पाया। इस दौरान सीएचसी खेजुरी पर अधीक्षक डॉ रत्नेश कुमार के अलावा चीफ फर्मासिस्ट राधेश्याम राय, फर्मासिस्ट शशिकांत व यशराज सिंह, स्टॉफ नर्स नीलम यादव, एनएमए राजेश राय के अलावा चौकीदार, स्वीपर और कुक ही मौके पर मौजूद मिले। जबकि मेडिकल ऑफिसर, एसटीएस और एलटी तक अनुपस्थित थे। इसके बाद करीब 9:50 पर एसडीएम ने पीएचसी बघुड़ी का निरीक्षण किया। यहां भी तीन कर्मचारी अनुपस्थित मिले। इस संबंध में एसडीएम रवि कुमार ने बताया कि निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले चिकित्सकों और कर्मचारियों की पूरी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है ताकि उचित कार्रवाई की जा सके।