बलिया निवासी एक्सईएन हत्याकाण्ड की सीबीआई जांच की मांग को गोंगपा ने निकाला न्याय मार्च
बलिया निवासी एक्सईएन हत्याकाण्ड की सीबीआई जांच की मांग को गोंगपा ने निकाला न्याय मार्च
बलिया। जिले के रतसड़ कला के मूल निवासी जिला-सुल्तानपुर में तैनात रहे जल जीवन मिशन जल निगम ग्रामीण अधिशासी अभियन्ता संतोष कुमार गोंड की हत्या बीते 17 अगस्त को हुई थी। इसकी उच्च स्तरीय जांच उच्च न्यायालय की निगरानी में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से कराने, हत्यारों को फांसी की सजा देने, पीड़ित परिवार को पांच करोड़ का मुआवजा देने व किसी सदस्य को ग्रेड-2 सरकारी नौकरी देने तथा परिवार की सुरक्षा की गारंटी देने की मांग को लेकर सोमवार को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के तत्वावधान में बलिया रेलवे स्टेशन से जिलाधिकारी कार्यालय तक न्याय मार्च निकाल कर जोरदार प्रदर्शन किया गया। वही प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार को सौंपा।
इस मौके पर मनोज शाह, सुमेर गोंड, परशुराम खरवार, सुरेश शाह, रामानन्द गोंड, विशाल गोंड, अभिषेक गोंड, शिवशंकर खरवार, सोनू, कन्हैया गोंड, रोहित कुमार, छोटू पाल, विष्णु ओझा, अक्षयलाल, अखिलेश गोंड, अनिल गोंड, मनीष गोंड, गोपाल, राजेन्द्र गोंड, गुड्डू गोंड, सूचित गोंड, ओमप्रकाश गोंड आदि रहे।