ऑल इंडिया वर्ल्ड मॉडर्न शोतोकान कराटे चैंपियनशिप में बलिया के खिलाड़ियों का जलवा

0

ऑल इंडिया वर्ल्ड मॉडर्न शोतोकान कराटे चैंपियनशिप में बलिया के खिलाड़ियों का जलवा

18 स्वर्ण, चार रजत एवं सात कांस्य पदक किए हासिल

ऑल इंडिया वर्ल्ड मॉर्डन शोतोकन कराटे चैंपियनशिप में 32 खिलाड़ियों ने किया था प्रतिभाग

बलिया। वर्ल्ड मॉडर्न शोतोकान कराटे फेडरेशन के तत्वावधान में लखनऊ में आयोजित दो दिवसीय ऑल इंडिया वर्ल्ड मॉर्डन शोतोकान कराटे चैंपियनशिप में बलिया के 32 सदस्यीय कराटे खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें बलिया के स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ बलिया के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर 18 स्वर्ण पदक चार रजत पदक एवं सात कांस्य पदक जीता। इन खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश कराटे संघ के महासचिव जसपाल सिंह, यूपी ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष टीपी हवेलिया एवम् स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ बलिया के सचिव  सुमित झा द्वारा सम्मानित किया गया। कोच के रूप में सुशील उपाध्याय और गरिमा सिंह की उपस्थिति रही।

*इन्हें मिला स्वर्ण पदक…*

अलोक, अमूल्य, शौर्य प्रताप, सिद्धि, रोहित, निक्की, विराट, अनंत, हिमांशी, अनुराग कुमार, आयुष सिंह, हनी सोनी, तनय, आनंद, बृजेश, काव्यांश, सूरज, श्रेयांश, अनुराग भारतीय ।

*इन्हें मिला रजत पदक…*

किरन यादव, अभिनव पाण्डेय, अनन्या, प्रियांशु ।

*इन्हें मिला कांस्य पदक…*

काव्यांश, गरिमा सिंह, कृष्णा, आर्या यादव, मो आयान, रंजीत ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *