बलिया आबकारी विभाग में चरम पर भ्रष्टाचार, स्कैनर खराब या जांच में झोल
बलिया आबकारी विभाग में चरम पर भ्रष्टाचार, स्कैनर खराब या जांच में झोल
बलिया। जिले के आबकारी विभाग में पग पग पर भ्रष्टाचार है। उच्चाधिकारियों के आदेश पर जिले मेंपहुंची आबकारी विभाग की टीम का स्कैनर ही खराब था। इसके चलते जांच महज कोरम ही रहा। स्कैनर ख़राब था जांच में झोल करना मक़सद रहा यह तो जांच टीम ही जाने।
बता दें मालगोदाम रोड पर एक बियर की दुकान है। इस दुकान को लगभग 4 माह पहले एक्सपायरी बियर पाये जाने के कारण पहले सील की गयी थीं, बाद मे निरस्त कर दी गयी।नियमानुसार एक्सपायरी बियर / शराब को जिला आबकारी अधिकारी अपने कब्जे में लेकर उच्चाधिकारियों के आदेश पर नष्ट कराना था। लेकिन ऐसा न कर जिस अनुज्ञापी का माल जब्त हुआ और लाइसेंस निरस्त हुआ, उसके जब्त माल को बिना अपने कब्जे मे लिये और इन्वेंटरी बनाए जिला आबकारी अधिकारी ने अपने आदेश से ही सील तोड़कर दूसरे नए अनुज्ञापियों को इसी दुकान में बीयर बेचने की अनुमति दे दी। पहले इस दुकान को 14-14 दिनों के लिए तीन बार के लिए अस्थायी लाइसेंस दिया गया और बाद मे टेंडर / लॉटरी के माध्यम से नये अनुज्ञापी को आवंटित कर दी गयी। सूत्रों की माने तो रविवार को इस दुकान में जिला आबकारी अधिकारी सील किये गये एक्सपायरी बीयर होने की सूचना पर ही टीम ने छापेमारी की थी। हालांकि
सूत्रों बताते हैं कि अधिकांश बिक चुका है। लेकिन जांच टीम का स्कैनर ही दगा दे गया। अन्यथा जिला आबकारी अधिकारी के एक्सपायरी का खेल खुल जाता। अब इसे महज संयोग कहा जाए या अंदरखाने प्रयोग।