कल प्रत्येक घरों में जन्म लेंगे कान्हा, तैयारियां शुरू
कल प्रत्येक घरों में जन्म लेंगे कान्हा, तैयारियां शुरू
बलिया। नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के प्रत्येक घरों में भगवान
श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की तैयारी आरम्भ हो गई है। वहीं कुछ कमेटियों द्वारा पंडाल बनाकर उसमें मूर्ति स्थापित कर भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस दिन लोग व्रत भी रखते हैं। जबकि कुछ लोग निर्जला व्रत भी रहते हैं। भगवान कान्हा की झांकी सजाने के लिए लोगों ने राधे-कृष्ण की विभिन्न स्वरूपों की मूर्तियों के साथ ही कान्हा के वस्त्र, मुकुट, सिंहासन, गद्दी के साथ ही साज-सजा के सामानों की श्रद्घालुओं ने खरीदारी की।
बता दें किभाद्रपद कृष्ण पक्ष के अष्टमी तिथि सोमवार (26 अगस्त) को भगवान श्रीकृष्ण का जन्म प्रत्येक घरों में होगा। जबकि मंदिरों में उसके अगले दिन जन्मोत्सव साधु संतों द्वारा मनाया जाएगा। इसकी तैयारी नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जोरों पर चल रही है। नगर के पुलिस लाइन, शहर कोतवाली सहित जनपद के सभी थानों एवं चौकियों में भगवान श्रीकृष्ण
जन्मोत्सव की तैयारी की जारी है। इसके अलावा जिला कारागार में मुरलीधर का जन्मोत्सव बंदीरक्षक व निरूद्घ कैदियों द्वारा धूमधाम से मनाया जाएगा। नगर से सटे मिड्ढा गांव में झांकी सजाई जा रही है। जबकि सुखपुरा थाना के बसंतपुर गांव में विभिन्न कमेटियों द्वारा पंडाल बनाकर कान्हा की मूर्तियां स्थापित कर पूजा की जाती है। सोमवार को कान्हा प्रत्येक घरों में रात के 12 बजे जन्म लेंगे। इनके जन्म लेने के बाद महिलाएं पारम्परिक गीत सोहर गाती हैं फिर आरती व प्रसाद का वितरण कर व्रती लोग पारण करते हैं।