बलिया में जल संचयन की बड़ी कवायद, 51.45 लाख से बनेंगे, 49 नए तालाब

0

बलिया में जल संचयन की बड़ी कवायद, 51.45 लाख से बनेंगे, 49 नए तालाब

खेत तालाब योजना के तहत जिले को मिला लक्ष्य, बुकिंग शुरु

एनडी राय, बलिया

बलिया। जल संरक्षण को लेकर खेत तालाब योजना के तहत जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में कुल 51.45 लाख की लागत से 49 तालाब खोदे जाएंगे। यह सभी तालाब किसानों के खेतों में खोदे जाएंगे, किसानों को इसके लिए 50 फीसदी अनुदान भी मिलेंगे। एक तालाब अनुसूचित वर्ग के किसान के लिए आरक्षित है। लक्ष्य मिलने के बाद भूमि संरक्षण विभाग की ओर से कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

खेत तालाब योजना के तहत किसान को अपने खेत में तालाब बनाने पर 50 फीसदी खर्च सरकार की ओर से बतौर अनुदान दिया जाता है। जिला भूमि संरक्षण अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2024-25 में जल संरक्षण को लेकर जिले में कुल 49 नए तालाब खोदवाने का लक्ष्य शासन की ओर से निर्धारित किया गया है। बताया कि योजना के अंतर्गत किसान अपने खेत में तालाब की खोदाई करा सकते हैं। उसमें मत्स्य पालन अथवा अन्य कोई भी व्यवसाय कर सकते हैं। यह तालाब किसान के खेत में 22 मीटर लंबा, 20 मीटर चौड़ा और तीन मीटर गहरा बनाया जाना है। योजना के तहत तालाब निर्माण की कुल लागत 1.05 लाख निर्धारित की गई है। किसान को भूमि संरक्षण विभाग की ओर से 50 फीसदी बतौर अनुदान तीन किस्तों में दिया जाएगा। सीमांत लघु एवं दीर्घ सभी किसान इस योजना का लाभ पा सकते हैं। इसके लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किसानों का चयन कर लाभ देने की व्यवस्था होती है। टोकन जनरेट होने के बाद किसान को एक हजार रुपये टोकन मनी के रूप में जमा करनी होती है। तालाब की खोदाई शुरु होने के बाद डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से 26250 रुपये तथा कार्य के मध्य में 13125 रुपये, कार्य पूर्ण होने पर 13125 रुपये सीधे उनके खाते में दिए जाते हैं। बताया लक्ष्य मिलने के बाद चयन की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है और बुकिंग भी हो रही है। अबतक 17 किसानों की बुकिंग हो चुकी है।

::::::::

खेत तालाब योजना के तहत जनपद में 49 तालाब बनवाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। किसानों की ओर से किए गए ऑनलाइन आवेदन के बाद चयन की प्रक्रिया चल रही है। तालाब खोदाई का कार्य भी शुुरु करा दिया गया है।

पवन कुमार प्रजापति, जिला कृषि अधिकारी/ प्रभारी जिला भूमि संरक्षण अधिकारी, बलिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *