बलिया में नवरात्र पर जगह जगह धूम, पंडालों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
बलिया में नवरात्र पर जगह जगह धूम, पंडालों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
बलिया। नवरात्र की अष्टमी तिथि पर नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित देवी मंदिरों में श्रद्लुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने माता रानी का पूजन-अर्चन कर मंगल कामना की। जनपद के विभिन्न स्थानों पर स्थापित मां दुर्गा पूजा पंडालों में अष्टमी तिथि को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। इस दिन मां के दर्शन पूजन का विशेष महत्व है। इस कारण मंदिरों और पंडालों में भक्तों का सैलाब रहा
लोग निहारते रहे पंडालों की सजावट
मां दुर्गा पूजा पंडालों को पूजा समितियों द्वारा भव्य रूप से सजाया गया है। कहीं कैलाश पर्वत तो कहीं मां वैष्णो देवी की तर्ज पर पूजा पंडाल बनाए गए हैं, जो दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। वहीं, कई स्थानों पर विद्युत चालित मूर्तियां भी स्थापित की गई हैं। पूजा समितियों ने पंडालों को भव्यता देने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है। भक्त पंडालों को निहारते रहे।
666 स्थानों पर स्थापित है मां दुर्गा की प्रतिमा
पुलिस विभाग के वर्ष 2024 के आकड़ों के अनुसार जिले के 22 थाना अंतर्गत कुल 666 स्थानों पर मां दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। इसमें 49 मूर्तियां स्थाई रूप से स्थापित हैं।
शहर कोतवाली में 30, दुबहर में 20, गड़वार में 66, सुखपुरा में 14, फेफना में 26, नरहीं में 17, चितबड़ागांव में 20, बैरिया में 61 प्रतिमाएं स्थापित हैं। इसी प्रकार हल्दी में 29, दोकटी में 21, रेवती में 36, बांसडीह में 36, बांसडीहरोड में 21, सहतवार में 21, मनियर में 12, सिकंदरपुर में 28, खेजुरी में 19 प्रतिमाएं स्थापित हैं।पकड़ी में 16, रसड़ा में 53, नगरा में 32, भीमपुरा में 36, उभांव में 55 मां दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित हैं।
52 स्थानों पर मूर्तियां होगी विसर्जित
कोर्ट के आदेश पर जिला प्रशासन द्वारा मूर्ति विसर्जन के लिए पहले से ही जिले में 52 स्थान चिह्नित किया जा चुका है। इसमें शहर कोतवाली के जमुआ नवीन परती, ओझवलिया पोखरा में मूर्ति विसर्जन किया जाएगा। इसी प्रकार दुबहर क्षेत्र के जौहरी माता पोखरा भड़सर, ओझवलिया, गायघाट,
पचरूखिया (गंगा नदी के छाडऩ) में मूर्ति विसर्जन किया जाएगा। जबकि सुखपुरा थाना के गांव का पोखरा, सुरहाताल दक्षिणी, गड़वार थाना के गांव का पोखरा, फेफना में सेमरा घाट, तीखा पुल, मटही पुल, टोंस नदी में विसर्जन किया जाएगा। उधर, नरहीं थाना में दो, चितबड़ागांव में एक, बैरिया में तीन, हल्दी में दो, दोकटी में एक, बांसडीहरोड में तीन, सहतवार में तीन, मनियर में दो, सिकंदरपुर में
चार, पकड़ी में दो, रसड़ा में एक, नगरा में एक, भीमपुरा में आठ, उभांव में दो स्थानों मूर्ति विसर्जन किया जाएगा।
जगह जगह तैनात की गई है फोर्स
बलिया। जनपद में दुर्गा पूजा और दशहरे को लेकर पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने 37 निरीक्षक, 160 उपनिरीक्षक, 729 मुख्य आरक्षी/आरक्षी, 125 महिला आरक्षी, 7 महिला उप निरीक्षक, 660 होमगार्ड, 201 पीआरडी के जवान, 1495 चौकीदार, एक कंपनी पीएसी, 8 फायर टेंडर के साथ-साथ अभिसूचना और यातायात के लिए अलग से पुलिस बल तैनात किया है। इसके अलावा सीसीटीवी से भी निगहबानी का इन्तजाम किया है। ताकि मंदिरों और रामलीला में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो तथा जनपद में त्यौहार के दृष्टिगत कानून व्यवस्था प्रभावित न हो ।